नन्हें- मुन्नों ने मनाया बांके बिहारी का शानदार प्राकट्योत्सव!
सिवान (बिहार): मैरवा नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में नन्हें- मुन्नों ने अपने प्रिय बांके बिहारी का शनिवार को प्राकट्योत्सव मनाया। बाल राधा-कृष्ण की छवि से सुसज्जित बच्चों ने राधा-कृष्ण की बाल लीला की अद्भुत छवि बिखेर सबका मन मोहा ।नटखट कन्हैया ,बंसी बजैया,माखन चोर, मटकी फोड़ एवं बाल सखा की चपलता देखते बनी।
इस प्राकट्योत्सव में बच्चों ने राधा- कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की। बाल-कृष्ण की भूमिका में श्रीयान श्रेष्ठ,आयुष जयसवाल, सम्राट जयसवाल, वेदांत पाटिल, वेंदाश, गौरव, आयांश, वंश, सात्विक, शिवाय,सानवी भारद्वाज, कुनाल, विराज पांडेय, उत्कर्ष, मंयक, दिव्यांशु, ,तन्मय ,अंश, श्रेयानवि आनंद, रिषिका, प्रियांशिका एवं राधा रानी की भूमिका में पृषा, प्राची ,काव्या, परी, अयाचि, अहाना भारती, यशी ,तृषा, आस्था, सिया, भार्गवी अंशिका ,अवनि ,आदया ,आशवी, सपना, अदिती, वैष्णवी, मोनिका ने स सबका मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका प्रीति सिंह, पूजा साव, रोशनी बरनवाल, पल्लवी ने कृष्ण जन्माष्टमी की पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया। अभिभावकों एवं प्रतिपाल्यों ने बच्चों की इस भूमिका की भूरी- भूरी प्रशंसा की।