बिजली के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन! बिन बिजली लोग हुए हल्कान!
सारण (बिहार): जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अत्यधिक कटौती को लेकर शनिवार को नौतन बाजार में दर्जनों लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। बता दें कि विगत हफ्ते भर से प्रतिदिन शाम से लेकर देर रात्रि तक लगभग 6-8 घंटों तक बिजली की कटौती हो रही थी। लेकिन इधर विगत दो दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त मालूम पड़ रही है।
वहीं हसनपुरा में तेज चल रही आंधी भरी हवा व बारिश के कारण से नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पिछले 48 घंटे से बाधित है। 48 घंटे बिजली गुल होने की वजह से इनवर्टर भी काम करना बंद कर दिया है। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। साथ ही बच्चे का पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ा है।