छपरा सदर अस्पताल में सफाई से नाखुश दिखाई दी उप विकास आयुक्त!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा सदर अस्पताल छपरा निरीक्षण किया गया। इस दौरान नवनिर्मित दवा केन्द्र जिसका शनिवार को उद्घाटन किया जाना है, का निरीक्षण भी किया गया। उनके द्वारा मेडिसिन ओपीडी में निरीक्षण के साथ भव्या आनलाईन व्यवस्था के तहत मरीजों के उपचार की प्रक्रिया को देखा गया।
वहीं उसी दौरान अस्पताल परिसर में एक शिशु उपचार हेतु इंतजार में था, उसे अपने सामने ही चिकित्सक से दिखवाया गया तथा दवा काउन्टर एवं सी0टी0 स्कैन तथा एक्सरे का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने अस्पताल परिसर में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई तथा हॉस्पीटल मैनेजर को निदेशित किया गया कि अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करे। ओपीडी के चिकित्सको के Biometric Attendance की जॉंच की गयी। इस दौरान हॉस्पिटल मैनेजर राजेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे।