सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने आयोजित किया एक दिवसीय कार्यशाला!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को सेंट जेवियर्स सेंट्रल एकेडमी स्कूल कोहड़ा और डुमरी महावीर मंदिर परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता बीजेपी के मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह की ने किया। वही कार्यशाला का नेतृत्व मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। कार्यशाला का शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि सदस्यता अभियान की शुरुआत आगामी 2 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 सितंबर तक चलेगी, जिसमें पार्टी द्वारा एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग जुट जाएं। प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ता पहुंचे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को एक लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और निर्धारती लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जागरूक, सुयोग्य, निष्ठावान, लगनशील कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही पार्टी मजबूत होती है।
कार्यक्रम का संचालन जय किशोर सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू, हेमनरायण सिंह, डॉ.रंजय कुमार, उमेश तिवारी, मकेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह, जय किशोर सिंह, शंभूनाथ सिंह कुशवाहा, टिंकू पाण्डेय, दिलीप प्रसाद, रामप्रसाद सिंह, पप्पू राम, अनिल राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।