ग्राम सभा में लोगों को मिली भू-सर्वेक्षण के नियमों की जानकारी!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: भू-सर्वेक्षण ग्राम सभा का आयोजन बनियापुर प्रखंड के तीन पंचायतों में आज आयोजित किया गया, जिसमे विशेष भू-सर्वेक्षण कानून को अमीन जय प्रकाश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, अभिषेक वर्मा द्वारा विषयक जानकारी लोगों को दी गई।
इस दौरान एएसओ अमरेन्द्र शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम बनियापुर प्रखंड के सिसई पंचायत, हरपुर पंचायत, सुरौधा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कानूनगो,अमीन मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में सिसई पंचायत के उमेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, निरज कुमार, शंकर ठाकुर, गौतम प्रसाद शर्मा, राकेश सिंह, केदारनाथ ठाकुर, राजेन्द्र राय, मेघा राय आदि के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।