माले ने विभिन्न मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): जिले के नौतन और हसनपुरा प्रखण्ड में भाकपा माले द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को 'हक़ दो-वादा निभाओ' अभियान के तहत धरना प्रदर्शन किया गया। नौतन में कार्य की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी ने की। उन्होंने बताया कि सभी गरीबों को पक्का मकान, आवासीय भूमि, राशन कार्ड आदि के लिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।