जन्माष्टमी पर रौनक रतन के भजन गायन में लोग हुए मंत्रमुग्ध!
सिवान (बिहार): श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में माँझी प्रखण्ड के ताजपुर के प्रसिद्ध बाल गायक रौनक रतन और उनके टीम ने प्रसिद्ध बाबा महेंद्र नाथ परिसर में प्रस्तुत किया भजन संध्या का कार्यक्रम।
बता दें कि लगातार तीसरे साल मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री तारकेश्वर उपाध्याय जी के द्वारा भजन संध्या के लिए रौनक रतन को आमंत्रित किया गया। हर साल कि भांति इस साल भी सुमधुर भजनों कि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर टीम ने दूर दूर से पहुंचे हुए श्रद्धालु भक्तो का मन मोह लिया।
इस दौरान भजनों के क्रम में श्याम तेरी बंशी, यशोमति मईया से बोले नंदलाला, पकड़ लो बांह रघुराई, सत्यम शिवम सुंदरम जैसे कर्ण प्रिय भजनों मे लोग खो से गए। एक तरफ टीम की मुख्य गायिका बीपीएससी संगीत शिक्षिका आरजे लक्ष्मी ने कजरी और सोहर गाकर खूब तालियां बटोरी। इसी बीच जब रात्रि के 12 बजे तो मुख्य पुजारी श्री तारकेश्वर उपाध्याय जी के द्वारा फरमाइस भजन 'भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी' रौनक रतन के पिता गायक व गीतकार रत्नेश रतन ने गाकर कार्यकर्म का समापन किया।
कार्यक्रम के अंत में टीम के सभी कलाकारों को मुख्य पुजारी जी के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कलाकारों में रौनक रतन आरजे लक्ष्मी के साथ साथ तबले पर पण्डित रविशंकर मिश्र और मुजफ्फर से आए हुए लक्ष्मीकांत झा जी ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।