सदर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर! रक्त दाताओं को मिला प्रमाणपत्र!
रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का दिया गया आश्वासन: क्षेत्रीय वनपाल
रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं को दिया गया प्रमाण पत्र: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: पूरे तरह से स्वस्थ व्यक्ति ही रक्त दान कर सकता है। लेकिन रक्तदान से पहले और बाद में रक्त केंद्र के कर्मियों द्वारा उसकी अच्छी तरीके से जांच करने के बाद ही किसी दूसरे मरीज को दिया जाता है। उक्त बातें सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र के सभागार में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन करने के बाद क्षेत्रीय वनपाल राम सुंदर एम ने कही। रक्तदान को महादान कहते हुए उन्होंने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। हालंकि संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करने और लोगों को जागरूक करने से संबंधित कार्य को सराहा है।
रक्त दान से बड़ा कोई दान नही: डॉ किरण ओझा
सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ सह रक्त केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ किरण ओझा ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। दुनिया में रक्त दान से बड़ा कोई महादान नही है। क्योंकि समाज निर्माण में रक्तदान एक कड़ी है। जिस तत्परता और उत्साह के साथ यहां यह कार्य किया गया है, वह काफी सराहनीय है। रक्त के इस्तेमाल में पारदर्शिता लाने का प्रयास करना चाहिए। ताकि कोई व्यक्ति गलत धारणा नहीं रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने पर एक बार रक्तदान करना चाहिए। बहुत से लोगों को रक्तदान के बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है।
शहर की सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने स्वयं रक्तदान करने के बाद कहा कि सामाजिक स्तर पर युवा वर्ग को इसके लिए जागरुक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता रहे। शिविर में 25 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया है। संस्था और रक्त केंद्र की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर सारण के वन प्रमंडल पदाधिकारी राम सुंदर एम,
सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ सह रक्त केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ किरण ओझा, जिला यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ अंजू सिंह, सदस्य डॉ अलका सिंह, रक्त केंद्र के एलटी धर्मवीर कुमार और संजय कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी आकाश गुप्ता, अमन शर्मा, डीटीसी के अनंत कुमार, प्रीति शाही, मनी शाही, रजनी कुमारी के अलावा संस्था से जुड़े कार्यकर्ता और रक्त केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।