पारंपरिक तरीके से मनाया गया गांव माला पूजा!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के सिसवां कला व आंसड गांव में गांव माला पूजा पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने आदि शक्ति के प्रतीक काली मां को पूड़ी, अक्षत, खीर का प्रसाद चढ़ा कर मन्नते मांगी। कई जगहों पर खोइच भरने की रस्म अदा की गई। नवलपुर गांव के भैरवनाथ मन्दिर में भक्तों ने रोट चढ़ा कर पूजा अर्चना की। इसे लेकर सभी गांवों में माहौल भक्तिमय रहा।