नारायणपुर पंचायत में भूमि सर्वेक्षण में जागरूकता और सहयोग के लिए ग्रामसभा का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): जिले तरैया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के रामपुर केशव गांव में मंगलवार को भूमि सर्वेक्षण कार्य में जागरूकता एवं सहयोग के उद्देश्य से मुखिया अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी आशुतोष कुमार एवं कानूनगों राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से भूमि सर्वेक्षण कार्य से सम्बंधित जानकारियां लोगों के बीच साझा की तथा आम लोगों को भूमि सर्वेक्षण के तहत सर्वे में लगने वाले आवश्यक कागजात जैसे जमीन के डीड (दस्तावेज), खतियान, जमीन का लगान रसीद, पर्ची, पट्टा, वंशावली, मृतक रैयत के वंशज को उनका मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ शपथ पत्र, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज आदि की छायाप्रति कॉपी प्रपत्र-2 में भर कर ग्रामीणों व रैयतों को देने के लिए विस्तार से बताया गया। इस प्रकिया के पूर्ण होने के बाद जमीन सर्वे के समय अमीन धरातल पर जा कर जमीन की स्थल व मेड की जांच करेंगे।
इस दौरान सहायक बन्दोबस्ती पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने लोगों से अपील किया कि सभी रैयत अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य को पूरा कराने में सहयोग करें। मौके पर मुखिया अमित कुमार सिंह, शिविर प्रभारी आशुतोष कुमार, कानूनगों राजीव रंजन, अमीन सुमित कुमार, सोनू कुमार, पूर्व बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, अरुण सिंह, राजदेव सिंह, टुनमुन सिंह, मनोज सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू अंसारी, सकील अहमद, बिगन राय, सत्येंद्र राय, समेत सभी वार्ड सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण ग्रामसभा में उपस्थित थे।