तीसरे सोमवारी को महेंद्रनाथ धाम में श्रद्धालुओं की रही जबरदस्त भीड़!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
बताया जाता है कि सावन के महीने में प्रत्यक्ष सोमवार को भक्तो का यहां जबर्दस्त जमावड़ा होता है। इस दिन दूर दूर से लोग डीजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर जलाभिषेक करने श्रद्धालु पहुंचते है। वहीं सिवान के जिला प्रशासन के द्वारा यहां पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए जाते है।