विधानसभा चुनाव की होने लगी तैयारी, मतदाता सूची के संक्षारण के लिए बीडीओ ने की बैठक!
कुछ लोगों के काटेंगे जायेंगे नाम!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। दो पाॅलियों में हुई बैठक में निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2025 के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 29 अगस्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने को कहा। दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता, मृत मतदाता एवं स्थायी रूप से पलायित मतदाताओं की पहचान कर प्रपत्र सात द्वारा मतदाता सूची से विलोपित करना है। प्रपत्र आठ के माध्यम से मतदाता के गलत फोटो के जगह सही फोटो लगाया जाना है।मौके पर बीसीओ रेयाज अहमद, बीएलओ रवि कुमार,संदीप पड़ित,उमेश भगत, चंद्रकांत उपाध्याय सहित सभी बीएलओ शामिल थे।