प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की हुए बैठक।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न। बैठक की अध्यक्षता वरिय प्रभारी सह वरिय उपसमाहर्ता श्रीमती नीलम कुमारी ने किया, जिसमे प्रखंड स्तरीय कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस बैठक को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को उपस्थित होने को लेकर चिट्ठी निर्गत किया गया था। बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुचें। इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है।बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ सीओ पंकज कुमार, बीसीओ रेयाज अहमद, पीओ अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।