श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से नौ दिवसीय अखण्ड अष्ट्याम शुरू!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर के राधे कृष्णा मन्दिर में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। साथ ही नौ दिवसीय अखण्ड अष्ट्याम शुरू हुआ जो 5 सितम्बर तक चलेगा। सुबह से ही मन्दिर के राधे कृष्णा प्रतिमा की पूजन के लिए दूर दराज से आए भक्तों की भीड़ लगी थी। "जय श्री कृष्णा", "राधे राधे", "नन्द आनंद भयो", "गोविन्द मेरो है गोपाल मेरे हैं" के जयकारे बुधवार और गुरुवार को देर रात्रि तक गुंजती रही। "हरे राम हरे कृष्ण' का मंत्र गुंजते ही माहौल भक्तिमय बन गईं। लोगों के लिए प्रसाद और भंडारे की व्यस्था की गई है।
इस दौरान श्रीधर बाबा ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म जेल(बंधन) में हुआ, लेकिन उनका नाम सभी को बन्धन मुक्त कर भवसागर से पार करता है।जब पापियों अधर्मियो के पाप बढ़ जाते है तब भगवान का अवतार होता हैं। अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करना, दुनिया को प्रेम और कर्म की परिभाषा समझना कृष्णावतार का उद्देश रहा है।