पति ने प्रेमिका के साथ पकड़ा तो प्रेमिका ने ही पत्नी पर हमला कर किया जख्मी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: पति का किसी दूसरी औरत से था चक्कर, विरोध करने पर पति के प्रेमिका ने महिला को पीट कर किया घायल।
दरअसल कटिहार में एक पति का किसी दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक लगने पर महिला अपने पति को ढूंढने उसके प्रेमिका के घर पहुंची, जहां पति की प्रेमिका ने महिला को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना जिले की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलर पारी गांव की बताई जा रही है। मारपीट में घायल हुई महिला अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची थी। वहीं महिला के द्वारा मुफस्सिल थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया।
घटना के बारे में कविता कुमारी ने बताया कि उनके पति सूरज मंडल ऑटो चलाने का काम करते है। इसी दौरान उनका प्रेम प्रसंग पड़ोस की रहने वाली सुलेखा देवी के साथ चल रहा था, जिसकी भनक उन्हें लगी और वह उस महिला के घर पहुंची। जहां उन्होंने सुलेखा देवी को अपने पति को छोड़ने के लिए कहा। इतना सुनते ही सुलेखा देवी आग बाबूलाल हो गई और अपने अन्य परिजनों को बुलाकर कविता कुमारी के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में महिला के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेजा। वहीं इस घटना को लेकर महिला के द्वारा मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है।