डकैती की योजना बना रहे अवैध हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अवतारनगर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार!
बताया जाता है कि मंगलवार को अवतारनगर थाना पुलिस टीम को रात्रि विशेष समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास पांच की संख्या में युवक अवैध हथियार से लैस होकर उधर से गुजरने वाली वाहनों को रुकने का इशारा करके लूटने की मंशा से इकठ्ठा हुए हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवतारनगर पुलिस टीम द्वारा ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास से एक अपराधी को एक अवैध देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या 188/24, दिनांक-30.07.2024, धारा-310(4)/310(5) भा0न्या0सं0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मौजमपुर निवासी लालबाबू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान शशि रंजन, पु०अ०नि०-सह- थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० शिवाकांत सिंह, स०अ०नि० रुपदेव प्रसाद, स०अ०नि० श्रवण कुमार सिंह, अवतारनगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।