चोर पकड़ना पड़ा महंगा, चोर ने 4 लोगों को पीट कर किया जख्मी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में चोर को पकड़ना एक परिवार को पड़ गया महंगा, चोर ने अपने साथियों को बुलाकर किया मारपीट, परिवार के एक महिला सहित चार घायल।
दरअसल यह घटना कटिहार नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज रोड प्रभात नगर मोहल्ले की है। जहां पिकु साह ई रिक्शा चलाने का काम करते है और दिनभर ई रिक्शा चलाने के बाद रात में अपने घर के पास ही ई रिक्शा को लगा कर रखते है। जहां उनके ई रिक्शा से रामपारा का रहने वाला मो छोटू खान बैटरी चुरा लिया था, जिसे ई रिक्शा के मालिक ने शनिवार को पकड़ लिया। इस पर ई रिक्शा के मालिक और उनके परिजन ने मिलकर चोर की जमकर पिटाई की। इस दौरान चोर ने चोरी की बात को स्वीकार किया और सभी के सामने बैटरी वापस लौटाने की बात कही। इस दौरान चोर ने अपने साथियों को फोन किया। वहीं ई रिक्शा मलिक को लगा कि उनका बैटरी वापस करेगा। लेकिन इधर चोर ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा मालिक और उनके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना में पिकु साह के अलावा उनकी पत्नी मंजू देवी और पुत्र सूरज कुमार धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना को लेकर नगर थाना में दो नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।