कार से मिला भारी मात्रा में शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के मकेर थानान्तर्गत रेवा घाट से कुल 120 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, साथ में दो मोबाइल, एक मारुती सुजुकी कार भी बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मकेर थाना को मद्यनिषेध इकाई, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोन्हो चौक होते हुए अंग्रेजी शराब लदा एक चारपहिया वाहन रेवा घाट पुल पार करने वाली है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मकेर थानान्तर्गत रेवा घाट पुल के पास सघन वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया | वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त चार पहिया वाहन को 120 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया। साथ ही 02 मोबाइल एवं एक फास्टैग के साथ 1. प्रवीण कुमार, पिता- रामनिवाश गोर्दन सिंह, सा०- रोट (ROHAT), थाना- सदर, सुमन, पिता- अशोक कुमार, सा०- गनौर, थाना- गनौर चौकी, और विजय कुमार पिता- रामधारी, सा०- खेरी दमकन, थाना- गोहाना तीनों जिला सोनीपत, राज्य हरियाणा को गिरफ्तार कर मकेर थाना काण्ड संख्या- 227/24, दिनांक- 26.08.2024, धारा 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, स०अ०नि० विकाश कुमार मकेर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।