महज 12 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का हुआ उद्भेदन! एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत ट्रैक्टर चोरी के कांड का महज 12 घंटे में उद्भेदन कर एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को समय करीब - 03:00 बजे तडके मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम - घेघटा धारुटोला चौक से सुभय कुमार, पिता- दुलारचंद्र राय, सा०- घेघटा, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण का एक ट्रैक्टर चोरी करने की घटना अज्ञात चोरो के द्वारा कारित की गयी। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 519/24, दिनांक-26.08.24, धारा-303(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया । मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा भेल्दी थाना के सहयोग से मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन महज 12 घंटे में करते हुए घटना में संलिप्त 01 अपराधी को चोरी के ट्रैक्टर के साथ भेल्दी चौक से गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में अपराधी द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. रोहित सिंह, उम्र- 24 वर्ष, पिता संतोष सिंह, सा०- पुरवा रोज़ा, थाना- नगर, जिला-सारण