बिहार पुलिस ने किया मिनीगन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन, 3 गिरफ्तार!
गया (बिहार): बिहार STF एवं गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनीगन फैक्ट्री हुआ सफल उद्भेदन! इस दौरान गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से 3 हथियार तस्कर मो. अरमान, मो. गोल्डन एवं विपिन कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक SBBL देसी बंदूक, एक अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 256 कारतूस, दो मोबाइल एवं हथियार बनाने के अन्य सामान भी पुलिस ने किया बरामद।