बालू अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनेंगे 08 चेक पोस्ट:- डीएम
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सारण जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी 0 8 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। जिला में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई औचक छापामारी में 7 वाहन जप्त किये गये थे। साथ ही 4 प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी तथा 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। बालू के अवैध परिवहन पर रोक एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थलों पर 8 चेकपोस्ट बनाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया है।
प्रस्तावित चेकपोस्ट:-
गड़खा चिरांद मोड़ (डोरीगंज थाना),
बिशनपुरा (मुफस्सिल थाना),
भिखारी ठाकुर चौक (मुफस्सिल थाना),
झंडा चौक ( डोरीगंज थाना), मधुकोन् चौक (दिघवारा थाना),
शिवबचन चौक ( सोनपुर थाना),
मशरक ब्लॉक के पास ( मशरक थाना) एवं
सोन्हो टोली खरीदहां ( भेल्दी थाना) शामिल हैं।
जिले में गुरुवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आगे बालू परिवहन का जो महत्वपूर्ण मार्ग है वहां पर चेकपोस्ट स्थापित करने का प्रावधान किया जाए। वैधानिक रूप से बालू ले जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी। ज्ञात हुआ है कि ट्रक चालक अन्य जगहों से चालान खरीदते हैं और फिर एक निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से बालू ले जाते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है। औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए। भिखारी ठाकुर चौक, बिशनपुरा, झंडा चौक इस लिहाज से महत्वपूर्ण इलाके है, सदर प्रखंड के लिए। इसी प्रकार की व्यवस्था मढ़ौरा ( मशरक तरैया मोड) एवं सोनपुर (शिवबचन चौक) अनुमंडल के लिए भी प्रस्तावित है।