देह व्यापार में संलिप्त 3 युवतियां मुक्त, आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ 3 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अनैतिक देह व्यापार के शिकार तीन युवतियों को सारण पुलिस ने मुक्त कराया है। वहीं इस धंधे में संलिप्त तीन अभियुक्तों को आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार के दृष्टिगत विशेष अभियान चला रही थी। इसी कम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के कम में तीन युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधे में शामिल तीन अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान इन बरामद युवतियों ने बताया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते है। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनताबाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक 18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई गांव निवासी जगत प्रसाद में 22 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार, गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के हमिन्दपुर गांव निवासी तेरस दास के 23 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार, और सिवान जिले के दुरौधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी तुफानी साह के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
वही छापामारी दल में राज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, प्र०पु०अ०नि० दिलीप चौधरी, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।