जिला स्तरीय बनदेवी महोत्सव में विधायक सत्येंद्र यादव ने सरकार पर किया प्रहार कहा: भाजपा आरक्षण समाप्त करना चाहती है।
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के अनवल पंचायत के एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय बनदेवी महोत्सव का आयोजन बड़ी घूम धाम से किया गया।
इस दौरान मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डां सत्येन्द्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण समाप्त करना चाहती है। इसी कारण से केन्द्र सरकार ने संयुक्त सचिव स्तर की वैकेंसी में बिना आरक्षण के विज्ञापन निकाली है, जिससे एससी-एसटी समाज के लोगों को एकजुट होना होगा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने की सिफारिश की है, क्योंकि कोर्ट में भी अगड़ी जाति के लोग बैठे हैं। भाजपा आदतन आरक्षण विरोधी है। मांझी की जनता इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। समस्तीपुर के डाक अधीक्षक दिनेश साह ने कहा कि आरक्षण में क्रिमीलेयर के खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा।
उक्त समारोह को प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, विनोद कुमार साह गोंड़, श्रीराम राय, डॉ रामजी प्रसाद, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। मंच संचालन वीरप्रकाश साह गोंड़ ने किया।समारोह के दौरान गोड़ऊ नाच का आयोजन किया गया, जिसका सबने आनंद लिया। आदिवासी वन देवी महोत्सव में जिले के सभी प्रखंडों के आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।