कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक सारण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा प्रतिवेदन समर्पित कर सूचित किया गया है कि भगवान बाजार थाना के कांड में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु छापामारी करने के पूर्व ही उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता प्र०पु० अ०नि० आकाश कुमार, भगवान बाजार थाना द्वारा अभियोजन पक्ष को कमजोर करने एवं अभियुक्त को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से अभियुक्त को सूचित कर सचेत कर दिया जाता है। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति लापरवाही, संदिग्ध आचरण के आरोप में कड़ी कारवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वही शुक्रवार को अनधिकृत रूप से बिना सूचना या अनुमति के अनुपस्थित होने तथा टावर लोकेशन बिहटा (पटना) में आने के कारण पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही/977 संत कुमार को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पु०नि० मसरख कार्यालय को मुख्यालय बनाया गया है एवं उपस्कर परिचारी शुभम कुमार से अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण का अभाव, कार्य शिथिलता एवं आदेशोल्लंघन के आरोप में विभागीय कारवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।