14 पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज!
पटना (बिहार): जिलाधिकारी, पटना द्वारा खरीफ विपणन मौसम, 2023-24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति/सीएमआर आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा की गई। सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने के कारण 14 पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। देरी करनेवाले 9 अन्य पैक्स को चिन्हित किया गया है जिनके विरुद्ध प्रगति नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 6 प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखा गया है। 31 अगस्त तक बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के चावल संग्रहण केन्द्रों में शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निदेश दिया गया।