VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या! कमरे में मिला क्षत विक्षत शव!
दरभंगा (बिहार): विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। हत्या कैसे की हुई, किसने की, यह तथ्य अभी खुल कर सामने नहीं आ रहा है। पर हत्या इतनी विभत्स थी कि उनके पिता का शव पूरा कमरे में क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था। कमरे के दीवारों पर खून के छींटे पड़े हुए थे। पूरा बिस्तर खून से सराबोर था। हमला करने वाले ने शरीर पर एक से ज्यादा हमले किए थे।
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। कमरे की दीवार और बिस्तर खून से सनी हुई थी। हत्या के मामले की जांच के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घर के पीछे के दरवाजे से हमलावर अंदर घुसे थे।
घटना की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक संवेदना की लड़ी लग गई है। वहीं विपक्ष ने बिहार सरकार के नेतृत्व पर प्रश्न भी खड़े किए है।
हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर सरह से मुकेश सहनी जी के साथ हैं।"
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद राजद नेताओं में भी आक्रोश है। बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रियाजुल उल हक राजू ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुकेश साहनी जी के पिता जी की हत्या अत्यंत ही दुखद है। सरकार के तरफ से जरूर आस्वस्त करता हूं कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे तुरंत सलाखे के पीछे भेजा जायेगा। सरकार पूरी तरह मुस्तैदी से मुकेश साहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है।'