NGO के मध्यम से प्रलोभन देकर आर्केस्ट्रा में नचवाते थे! दो नाबालिग लड़कियां हुई मुक्त!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के मशरक एवं जनता बाज़ार थानांतर्गत सारण पुलिस द्वारा विभिन्न एनजीओ के सहयोग से मानव दुर्व्यवहार के शिकार दो नाबालिक लड़कियों को कराया गया मुक्त।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के पत्र के आलोक मे एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेशानुसार आज शुक्रवार को मानव तस्करी निरोध के लिए काम कर रहे विभिन्न गैर- सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ मशरक थाना व जनताबाज़ार थाना पुलिस दल द्वारा अपने-अपने थानान्तर्गत संचालित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा का छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम मे मशरक थानान्तर्गत डूमरसन स्थित ऑर्केस्ट्रा से एक नाबालिक लड़की एवं जनताबाज़ार थानान्तर्गत ढोढनाथ मंदिर के पास से एक नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। इन बरामद की गयी नाबालिक लड़कियों द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों / नेपाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा मे अश्लील नृत्य व ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने के लिए प्रताड़ित करते है। बाल अधिकार हनन एवं मानव दुर्व्यापार मे लिप्त रहने के लिए इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन बरामद लडकियों के पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति छपरा को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान छापेमारी दल में मनीष साहा (पु०नि०- सह- प्रभारी A.H.T.U. सारण), मशरक थाना व जनताबाज़ार थाना के पदाधिकारी व कर्मी, एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।