उप विकास आयुक्त ने CLCDC का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी ने आज सोमवार को ग्रामीण छात्र एवम छात्राओं के शैक्षणिक एवम कैरियर उत्थान हेतु सिद्धि जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति द्वारा सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह हाई स्कूल, नयागांव में संचालित जीविका सामुदायिक पुस्तकालय -सह- कैरियर विकास केंद्र (CLCDC) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्र एवम छात्राओं से उनके अध्ययन हेतु आवश्यक पुस्तकों के संबध में जानकारी प्राप्त की तथा इस संबध में अग्रेतर करवाई करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, सारण उपस्थित थें।