सारण: चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत चोरी के मोटरसाइकिल का आदतन व्यापार करने व नंबर प्लेट कूटरचित कर उपयोग करने के आरोप में दो अभियुक्तों को सारण पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।
बताया जाता है कि मंगलवार को गश्ती-सह-वाहन चेकिंग के क्रम में मुफ्फसिल थानान्तर्गत विशुनपुरा चौक पर सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पुलिस को देखकर भागने लगे। वहीं इनका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें दो युवकों को दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। वाहन सत्यापन एवं पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी के है और उसमे से एक मोटरसाइकिल का रजि० नं० वाहन के चेसिस नं0, इंजन नं0 से सम्बद्ध न होकर, नंबर प्लेट को कूटरचित कर उपयोग किया जा रहा है। गहन पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं और फिर उसे बेच देते हैं। चोरी के मोटरसाइकिल का आदतन खरीद-फरोख्त करने व रजि० नं का कूटकरण कर उपयोग करने के आरोप में दोनों युवकों को दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-424/24, दिनांक-16.07.24, धारा-303 (2)/ 317(2)/ 317(4)/ 317(5)/ 318(4)/ 336 (3)/ 338/3(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पहचान मुफ्फसिल थाना के लवकुशपुर निवासी रामभुज महतो के 20 वर्षीय पुत्र रतन कुमार और महाराजगंज के रंजित साह के 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है।
इस दौरान पुलिस टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष विशाल आनंद, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार के साथ थाना के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।