सिवान: मारपीट की अलग अलग घटनाओं में दर्जनों घायल!
रघुनाथपुर (सिवान, बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित राजपुर गांव में दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज। अपर थानाध्यक्ष शन्नी कुमार रजक ने बताया कि उक्त में दो पक्षों के विवाद में प्राथमिकी में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। उक्त गांव निवासी सह प्रथम पक्ष के राजेश कुमार यादव के आवेदन के मुताबिक कांड 185/24 के तहत आदित्य कुमार सिंह और आषुतोष सिंह को नामजद किया गया है। जबकि दुसरे पक्ष सह उक्त गांव निवासी आषुतोष सिंह के आवेदन मुताबिक कांड 186/24 के तहत उक्त गांव निवासी राज कुमार यादव, रामबाबू यादव, रजनीश यादव समेत कुल पांच लोगों को अभियुक्त किया गया है।
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में वर्षा के पानी गिराने को लेकर आपसी विवाद में हुई मार्पीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए। घायलों में बघौना गाँव निवासी साहजीन मियां का पुत्र बाबूजान अली, बाबूजान अली की पत्नी सैदा खातून, पुत्र शमशाद आलम, इरशाद आलम, नुरुलहोदा का पुत्र जैनुद्दीन, निजामुद्दीन का पुत्र वशिम आलम व सज्जाद अली, रहमत अली का पुत्र सिराजुद्दीन, मुस्लिम अंसारी का पुत्र दाउद अली व ईद मोहम्मद की पत्नी हमिदन शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में महिला घायल!
सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनबारी गांव में आपसी विवाद के मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला किशुनबारी गाँव निवासी गोरख महतो की पत्नी बसंती देवी है। महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।