अस्पताल में डॉक्टर नहीं!
अस्पताल के प्रशिक्षु छात्रों ने दिया सुई तो मरीज की गई जान, हुआ हंगामा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: सदर अस्पताल में प्रशिक्षु छात्रों के द्वारा सुई देते ही मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल। घटना के बारे में मृतक हीरा मल्लिक के पुत्र मुन्ना मल्लिक ने बताया कि उनके घर डेहरिया है। उनके पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर नहीं रहने के बाद प्रशिक्षु छात्रों के द्वारा उनके पिता को चार सुई दी गई। सुई देते ही उनके पिता की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल में ही जमकर बवाल मचाना शुरू कर दिए।