पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने महायज्ञ में पहुंचकर नारद बाबा का लिया आशीर्वाद!
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पुत्र का तरैया में हुआ स्वागत!
सारण (बिहार): तरैया प्रखंड के अरदेवा-जिमदाहा गांव स्थित नारद बाबा के आश्रम पर आयोजित नवदिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पुत्र आदित्य शंकर प्रसाद नारद बाबा के आश्रम पहुंचे। इस दौरान श्री शंकर महायज्ञ में शामिल होने से पूर्व नारायण नदी में स्नान किए एवं उसके बाद प्रसिद्ध संत शिरोमणि श्री नारद बाबा जी महाराज का दर्शन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किए। इसके पूर्व आदित्य शंकर प्रसाद का तरैया में जिला पार्षद सदस्य हरि शंकर सिंह उर्फ हरि सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह, रामचंद्र तिवारी, दिलीप सिंह, हरि किशोर सिंह, गौतम तिवारी, कमला प्रसाद, चंदन कुमार, नीरज सिंह, कपूर सिंह, विकास सिंह, परशुराम सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।