जमीनी विवाद में युवक को गोली मारकर हत्या!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण में फिर से एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वही हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बनियापुर थाना को आज शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम रजौली में सुबह करीब 07:00 बजे सोनू कुमार, पिता-अरविन्द सिंह को पूर्व के जमीन विवाद को लेकर खेत पटाने के क्रम में रोहित कुमार, पिता-जयमंगल सिंह, सा०- रजौली, थाना-बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच किया गया व जाँच के क्रम में घटनास्थल से एक फायर बुलेट बरामद किया गया है एवं शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। इस संबंध में बनियापुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है व FSL टीम एवं जिला आसूचना इकाई टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। स्थिति सामान्य है।