कटिहार: सीसीटीवी कैमरे के साथ होगा ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: महानगर की तर्ज पर कटिहार नगर निगम को हाईटेक बनाने के लिए नगर निगम सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर हाय लेवल बैठक की, जिसमें शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ अतिक्रमण से जुड़े कई मुद्दों पर निर्णय लिए गए। नगर निगम मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एसडीओ आलोक चंद चौधरी, डीएसपी अभिजीत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन एवं यातायात थाना प्रभारी दिनेश कुमार की मौजूदगी में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्राइम कंट्रोल के लिए शहर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने, अतिक्रमण मुक्त करने और न्यू मार्केट मंडी को बाजार समिति में ट्रांसफर करने जैसे निर्णय लिए गए। मौजूद लोगों ने कहा कि निगम प्रशासन शहर को सुंदर बनाने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी कदम उठा रही है। इसमें जरूरत है कि आवाम भी सहयोग करें तभी जाकर जाम की समस्या खत्म हो सकेगी।