जर्जर ताजपुर पुल पर लगा बैरकेटिंग, भारी वाहनों पर रोक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ताजपुर के दाहा नदी पर जर्जर हो चुके नए पुल को बचाने में लगी जिला प्रशासन! ग्रामीणों के द्वारा उठी मांग और समाचार में इस इस पुल की हुलिया दिखाने के बाद जिला प्रशासन की खुली नींद। जिला प्रशासन के आदेश पर जर्जर हो चुके पुल पर आज गुरुवार को बैरकेटिंग लगाया गया ताकि कम से कम भारी वाहनों का आवागमन न हो सके।
आपको बता दें कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल का उद्घाटन 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। पर यह मात्र कुछ वर्षो के पश्चात जर्जर हो गया। इसके कई पाए टूट चुके है। वहीं रेलिंग और फुट पाथ भी टूट चुके है। जगह जगह गड्ढे भी बन गए है। इस स्थिति को देखते हुए कई बार प्रशासन के द्वारा बैरकेटिंग लगाया गया पर असामाजिक तत्वों के द्वारा इसे तोड़ भी दिया गया। भारी वाहनों का आना जाना आज भी लगा रहता है। वही पुल पर ही मार्केट लगने लगने से सैकड़ो लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। इस स्थिति में किसी बड़े हादसे को टाला नहीं जा सकता है। वही आज प्रशासन के द्वारा बैरकेटिंग लगने से बड़े वाहनों आवागमन नही हो सकेगा जिससे पुल का उम्र अब और बढ़ जायेगा। ना से हां भला। ग्रामीणों में कुछ संतुष्टि आई है।