माँझी रेलवे स्टेशन के समीप लगे पीपल के वृक्ष!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड के कौरुधौरु पँचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के पिताजी एवम सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग बली पाण्डेय ने शनिवार को माँझी रेलवे स्टेशन के समीप पाँच पीपल के पेड़ का बृक्षारोपण कर जन जीवन हरियाली अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है। हम सभी को एक पेड़ हर साल अवश्य लगाना चाहिए। ऐसे यह पीपल का पेड़ पूजनीय होता है, क्योंकि इसमें वायु को शुद्ध करने की शक्ति अधिक होती है। ये पीपल जीवन दायनी है।
उक्त मौके पर सम्बन्धित स्टेशन मास्टर बीरेन्द्र कुमार के अलावा मोहन यादव, सुभाष यादव, सन्तोष यादव तथा मुर्तुजा मियाँ आदि रहे मौजूद।