विवाह भवन के साथ बनेगा बड़ा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित जिला परिषद की भूमि पर जिला पार्षद आंतरिक मद योजना से विवाह भवन के साथ बड़ा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाई जायेगी, जिसके लिए मंगलवार को जिला अभियंता मृत्युंजय कुमार और जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह के उपस्थिति मे जमीन की पैमाईस की गई। उक्त मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि गांव मोहल्ले सहित छोटे-छोटे इलाकों में भी जिला परिषद मद से विकास के नए आयाम रचे जा रहे हैं। इसके अलावा व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी नित्य नई पहल की जा रही है। वहीं जिला अभियंता ने पहले से बनाई गई 33 दुकानों का निरीक्षण किया।