सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के कोपा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक को हथियार के साथ सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 जुलाई को कोपा थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक द्वारा अपने हाथ में अवैध कट्टा के साथ प्रदर्शन कर धमकी दिया जा रहा है। उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि वीडियो में दिख रहा युवक मिल्की जानकी नगर निवासी गणेश प्रसाद का पुत्र ऋषि कुमार प्रसाद है।
कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को एक अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दिघवारा थाना काण्ड संख्या-123/24, दिनांक 21.07.2024, धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में लालबाबू प्रसाद, पु०अ०नि०-सह- थानाध्यक्ष कोपा थाना, प्र०पु०अ०नि० सोनू कुमार मंडल कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।