एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम एवम स्वास्थ्य कर्मियों नें माँझी सीएचसी परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। हड़ताल कर्मियों ने बताया कि यह हड़ताल बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ संगठन के आलोक में किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी। समान कार्य समान वेतन लागू करना ही पड़ेगा। वहीं एफ आर ए एस प्रणाली जो थोपा जा रहा है उसे बंद करना होगा। कर्मियों ने कार्यस्थल के समीप रहने के लिए सरकारी आवास की व्यवस्था तथा महंगाई भत्ता आदि की मांग की। मौके पर ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, वैशाली कुमारी, रूपा कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, अनिता कुमारी आदि एएनएम एवम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थी।