कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में हुआ सखी वार्ता! बच्चियों को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): सारण जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मशरक मे सखी वार्ता का आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह महिलाओ से संबंधित अधिनियमो के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किए जा रहे है। आज इस सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं, good touch, bad touch, माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर बलिकाओ के साथ वार्ता की। बच्चियो के द्वारा भी बहुत से सवाल संबंधित विषयों पर पूछे गए। डालसा की तरफ से श्रीमती मीना सिंह अधिवक्ता ने महिलाओं से जुड़े अधिनियमो के बारे मे बताया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार् की प्रतिनिधि मीना सिंह और कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मशरख की वार्डन को जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।