आप भी जरूर बनवाएं आयुष्मान कार्ड! डीएम ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
सारण (बिहार): आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 24 जुलाई तक सारण जिला में लगभग 32 हजार नये लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 24 जुलाई को सारण जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा है।
सभी पात्र लोगों को पीडीएस दुकान पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सभी गांव, पंचायत एवं शहरों में माइकिंग कराने को कहा है। इसी उद्देश्य से सभी प्रखंडों में दो-दो प्रचार वाहन 31 जुलाई तक लगातार भ्रमणशील रहकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे तथा पीडीएस दुकानों पर जाकर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक करेंगे।
आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।