नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हुई हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के छितौली गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की नव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोचारण के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने में लग गई। बताते चलें कि सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर निर्माण के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी की भव्य व सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय अनुष्ठान एक जुलाई से सुरु हुआ था।