ग्यासपुर धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुपूजन हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा तीर्थ क्षेत्र ग्यासपुर धाम स्थिति मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में पूज्य सरकार जी ने जनकरी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शिष्य के अंदर गुरु के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन करने को लेकर जागृत करना और गुरु परंपरा को परंपरागत ढंग से आगे बढ़ाना है। गुरु परंपरा का सिलसिला अनंत काल से चला आ रहा है। ऐसा लोगों के अंदर धारण है कि बिना गुरु के किसी भी व्यक्ति के अंदर सच्चे ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। सही ज्ञान प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु परंपरा को अपनाना ही होगा।आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से संत श्री नागेश्वर दास, श्री कृष्ण कांत दास,जमाती महंत विजय रामदास, शिव रामदास त्यागी जी, जमाती महंत प्रवीण दास त्यागी, जमाती महंत श्री मदन मोहन दास जी महाराज, महंत हरिदास जी महाराज, श्री श्री 108 श्री विद्या दास महा त्यागी जी महाराज, महंत मुरारी दास त्यागी जी महराज, महंत बालक दास जी महाराज,महंत देवशरण दास जी, महंत श्रीगंगा साहेब जी, महंत साधु शरण साहेब जी अनुपम दास, रामदास साहेब, मंत्र ज्ञान साहेब जी, राम हंस साहेब जी, कुसुम साहेब जी, बाबा साधु शरण साहेब सहित सैकड़ो की संख्या में आए हुए साधु संत ने गुरु पूर्णिमा को लेकर सबसे पहले गुरु पूजन कार्यक्रम भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथ बनारस से पधारे हुए विद्वान ब्राह्मण के माध्यम से मंदिर परिसर स्थित संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा के समाधि स्थल पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गुरु पूजन करते हुए पूजा अर्चना की गई। उसके बाद लोक गायिका मंदाकिनी मिश्रा द्वारा अपने स्वर में भजनों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान मंदिर द्वारा तैयार किए गए भोग प्रसाद का भी श्रद्धालुओं के बीच में वितरण किया गया।