गर्भवतियों के स्वास्थ्य की विवरणी होगी ऑनलाइन!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की विवरणी होगी ऑनलाइन। हसनपुरा अस्पताल आने वाले मरीजों का जिस तरह से ऑनलाइन जानकारी बिहार हेल्थ एडवाइजरी योजना फॉर ऑल (भव्या) के माध्यम से अपलोड हो रही है। ठीक उसी तरह इस अभियान को शत फीसद धरातल पर उतारने के लिए आशा फैसिलिटेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर व गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण रिपोर्ट अपलोड कर सकें।