बिजली से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम!
अधिकारियों के पहल के बाद मुख्य सड़क से हटा जाम!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुर प्रखंड के हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क को बिजली से परेशान ग्रामीणों ने आज गुरुवार को जाम कर दिया था, जिसे अधिकारियों के पहल के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम को हटा लिया गया। वहीं इसके कारण बताया जाता है के यह मुख्य सड़क करीब 2 घंटे तक जाम रहा। इस दौरान सीवान से हसनपुरा व हसनपुरा से सीवान जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोनिक बात कर मामले को अवगत कराया, जहां एसडीओ ने जर्जर तार को शीघ्र ही बदलने का आश्वस्त किया। ततपश्चात नगर वासी प्रदर्शन व जाम से बैरंग वापस लौट गए।