ताजपुर में खुला ब्रंच इटालिनो का बेकरी आउटलेट, पहले ही दिन रोकर्ड सेल्स!
सारण (बिहार): सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर में ब्रंच इटालिनो का बेकरी आउटलेट का हुआ उद्घाटन। वहीं उद्घाटन के दिन ही दिखी अपार बिक्री!
ताजपुर में उक्त आउटलेट का उद्घाटन अनूप मिश्रा के मंत्रोचारण के साथ समाजसेवी त्रिलोकीनाथ दुबे के द्वारा विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान कंपनी के स्टोर मैनेजर विशाल सिंह ने बताया कि इसके प्रोडक्ट पूरे देश में पसंद किए जाते है। वहीं निर्माण कार्य कही भी लोकल नही होता है। इस दौरान बिहार के रीजनल मैनेजर कविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस आउटलेट के पहले ही दिन अपार भीड़ और सेल्स हमारे एक्सपेक्टेशन से भी अधिक था। मात्र एक घंटे में ही आज प्रोडक्ट शॉर्ट होने लगे। लेकिन कल से अब आपूर्ति पर्याप्त की जाएगी। वहीं आज उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए निश्चित उपहार भी रखे गए थे। सभी ग्राहकों को कुछ न कुछ निश्चित रूप से कूपन के द्वारा उपहार दिया गया। वहीं आज के लकी विनर मझवलिया के रविंद्र प्रसाद रहे जिन्हे कूपन द्वारा मिक्सर ग्राइंडर मशीन मिला।
इस दौरान अधिवक्ता चंद्रशेखर द्विवेदी, नीरज भारद्वाज, ताजपुर के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, बी के भारतीय, रंजय सिंह, आनंद कुमार, अखिलेश्वर मिश्रा आदि के साथ सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।