मुहर्रम के लिए पैसे पड़े कम तो किए स्कूल से कंप्यूटर की चोरी! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में मुहर्रम पर्व मनाने आए थे घर, पैसे की कमी होने पर विद्यालय में की चोरी। कटिहार पुलिस ने चोरी कांड मामले का किया खुलासा। चोरी के समान को बरामद करने के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार। इस संबंध में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर चोरी कांड मामले का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि 2 जुलाई की रात्रि बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में विद्यालय के सभी कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामान चुरा लिए गए थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बलरामपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान करते हुए बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के कलहन बारी से महताब आलम को चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद इस मामले में शामिल मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद परवेज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सत प्रतिशत रिकवरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह तीनों आपस में दोस्त है और बाहर काम करते हैं। मोहर्रम पर्व मनाने के लिए यह लोग घर आए थे। इसी दौरान इन्होंने विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।