ट्रैक्टर में बने विशेष तहखाना से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त! चालक फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में शराबबंदी है। पुलिस हर रोज शराब तस्करों को खोज खोज कर गिरफ्तार कर रही है। इसके बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे है। रोज कोई न कोई तरीका खोज ही निकालते है। वही सारण जिले के माँझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़े मात्रा में शराब ले जा रहे एक जुगाड़ी ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जिसमे तस्कर के लिए विशेष तहखाना बना हुआ था।
बताया जाता है कि यूपी पुलिस को ठेंगा दिखाने के बाद माँझी उत्पाद पुलिस को भी झाँसा देकर भाग रहे अंग्रेजी शराब लदी ट्रैक्टर को खदेड़कर माँझी थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने छपरा माँझी मुख्य सड़क पर मझनपूरा के पास से पकड़ा। ट्रैक्टर के डाला में बने विशेष तहखाने से 750 ml की चार सौ पचपन पीस अंग्रेजी शराब जब्त की गाई। वही अपने आप को घिरता देख चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं शराब की कुल अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। अब पुलिस ट्रैक्टर के मालिक की पहचान कर तस्करों तक पहुंचने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।