खरीफ किसान चौपाल का आयोजन में अच्छी उपज के लिए दिए गए टिप्स!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी व हसनपुरा में मंगलवार को खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीटीएम रजनिश कुमार बैठा ने की। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को श्रीविधि से खरीफ फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को नए तरीके से कृषि करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। साथ ही कम लागत में ज्यादा फसल उपज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण व कृषि पंजीकरण, मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही किसानों को मोटे अनाज संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान मोटे अनाज की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते है।