कांग्रेस ने एकमा और माँझी के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का किया अभिनंदन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के एकमा नगर पंचायत के शंकर उत्सव हॉल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित एकमा प्रखंड के अध्यक्ष अमावस मांझी व माँझी प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र महतो का कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प माला पहना कर अभिनंदन और स्वागत भी किया।
इसी क्रम में एकमा के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष अमावस मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर काग्रेस पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है। अब राहुल गाँधी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें मजबूत किया जाएगा। वहीं माँझी प्रखण्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हर पंचायत में घर घर जाकर पार्टी के तथ्यों और विचार से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में युवाओं के तरफ से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को खुलकर मदद किया जाएगा। उक्त मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।